विज्ञान कक्षा-10 हिन्दी माध्यम
रासायनिक अभिक्रिया तथा समीकरण
रासायनिक
अभिक्रियाएं : रासायनिक अभिक्रिया वे प्रक्रिया हैं जिनमें नए
गुणधर्मों के साथ नए पदार्थ बनाते है।
उदाहरणः
1.दूध से दही बनना।
2.भोजन का पकना।
3.मैग्न्यियम
रिबन को वायु में जलाने पर मैग्नि्यियम आक्साइड का निर्माण होना।
रासायनिक
अभिक्रियाओं के अभिलक्षण: रासायनिक
अभिक्रियाओं के प्रमुख अभिलक्षण निम्नलिखित है-
1.गैस का
उत्सर्जन- जैसे जिंक तथा तनु सलफ्युरिक अम्ल के बीच रासायनिक अभिक्रिया में
हाइड्रोजन गैस निकलती है।
2.तापमान
में परिवर्तन-जैसे चुने तथा पानी के बीच अभिक्रिया से बुझा हुआ चूना बनता है तथा
काफी मात्रा में उष्मा ऊर्जा निर्मुक्त होती है।
3.अवक्षेप का बनना- लेड नाइट्रेट और
पोटै्यियम आयोडाइड के बीच रासायनिक अभिक्रिया से लेड आयोडाइड के पीले अवक्षेप बनते
हैं।
4.अवस्था में परिवर्तन-कार्बन मोनेआक्साइड
गैस तथा हाइड्रोजन गैस की अभिक्रिया से मेथनोल (द्रव) बनना।
5.रंग में परिवर्तन- लोहे में जंग लगना।
रासायनिक
समीकरण: किसी रासायनिक अभिक्रिया का प्रतीकों और
सूत्रों द्वारा निरूपण ‘रासायनिक समीकरण’
कहलाता है।
उदाहरण:
मैग्न्यियम रिबन को वायु में जलाने पर मैग्न्यियम आक्साइड का निर्माण होना इस
रासायनिक अभिक्रिया को रासायनिक समीकरण के रूप में इस प्रकार लिख सकते है- मैग्निशियम + ऑक्सीजन ------> मैग्निशियम ऑक्साइड
उदाहरण: मैग्न्यियम रिबन को वायु में जलाने पर मैग्न्यियम आक्साइड का निर्माण होना इस रासायनिक अभिक्रिया को रासायनिक समीकरण के रूप में इस प्रकार लिख सकते है- मैग्निशियम + ऑक्सीजन ------> मैग्निशियम ऑक्साइड
0 टिप्पणियाँ