What is Jio glass technology?
तो दोस्तों Jio
ने हाल ही में अभी launch किया है Jioglass
रिलायंस की 43वीं AGM metting पर
Reliance
Jio ने jioglass का ऐलान किया है।
दोस्तों Reliance Jio
एक के बाद एक Products और Apps launch
करते रहता है। हर क्षेत्र में मुकेश अम्बानी की Company
आगे कदम बढ़ाते जा रही है और कोरोना वायरस के समय में (Jio
meet) launch किया। जिसको आज के समय में 50 लाख
से अधिक लोगो ने download किया। इसका यह फायदा है
कि आप घर पर से ही meeting, events
या video
calling कर सकते है। दोस्तों Reliance jio
ने यह भी ऐलान किया कि आने वाले समय में आपको 5G smartphone
देखने को मिलेगा। तो आज के इस Article
में हम जानेगें कि मुकेश अम्बानी ने इस AgM meeting
में कौन-कौन से Products का Announce
किया है ?
![]() |
Jioglass क्या है? |
Jio Glass क्या है? -
दोस्तों Reliance से पहले Apple, Microsoft company ने कहा था कि अगले साल हम AR glass launch करेगें लकिन अभी तक launch नहीं हुआ लकिन यहां तो Jio आगे निकल गया। Jio ने अपना जो AR Glass है वह launch करने का ऐलान कर दिया है। यानि कि एक ऐसा बनाया है जिसे देखन में Goggle जैसा लग रहा है जिसे काफी अच्छी technology से बनाया गया है।
इसकी मदद से आप और हम Video calling
के साथ-साथ अन्य सारे Features का इस्तमाल कर सकते है।
इस Glass
में virtual
assistant का support दिया गया है। ये Next
Generation के लिए काफी अच्छी चीज होने वाली है। यह दावा किया गया है कि यह
Glass
बहुत अलग होने वाला है इस AGM Meeting के दौरान बताया गया।
इन्हें भी पढ़ें -
Jio Glass कैसे काम करता है?
दोस्तों इस Glass में क्या special है मैं आपको बता दु। ये Glass बहुत आसान तरीके से Data cable से आपके Mobile, tablets या computer से connect हो जायेगा और इसके वनज की बात करे तो यह मात्र 75 ग्राम का है। आप इसमें video calling करते हुए virtual reality का आनन्द ले सकते है।
इस Glass
की खात बात यह है कि इसमें 25 apps
का support
दिया गया है। अगर आप voice calling
या फिर किसी application से connect
होना चाहते है और कोई Apps को access करना चाहते है। तो ये सारी सुविधा इस Glass
में मिल जायेगी। हांलाकि यह glass launch
नहीं हुआ है जैसा मैनें पहले कहा कि कुछ ही दिन में यह Glass आपको देखने को मिलेगा और इसे खरीद सकते
है।
लेकिन बात आती है आखिर इस
Glass
की कीमत क्या हागी? जो
देखने में इतना बेहतरीन और शानदार दिख रहा है। पहले Google
के glass
launch हुए थे उनकी कीमत महंगी थी। जिसके कारण आम आदमी उसे खरीद नहीं
सके। इसकी कीमत लगभग 800 से लेकर 1500
डॉलर तक तो India में इसकी कीमत 50000
से लेकर 100000
रू के बीच में था।
यह Jioglass
सबसे अलग है बताया जा रहा कि यह काफी सस्ता होगा। हांलाकि company
ने इसकी Prices
Revel नहीं किया है लेकिन जहां तक उम्मीद है इसकी कीमत मात्र 150
से 200
डॉलर के बीच हो सकता है। यानि यह Glass आपको
भारत में 10000 रू से करीब 15000
रू के बीच देखने को मिल सकता है और इस कीमत में यह Glass
भारत में launch होता है तो काफी अच्छा होगा।
अब बात करते है कि यह glass
market में कब से मिलने लगेगे तो company
ने इसके लिए अभी कोई Date decide नहीं किया है। लकिन company
का यह मानना है कि यह August से यानि August, 2020 से market
में आ जायेगा और जल्द ही customers के पास पहुचेगा। यदि
दोस्तों इस glass की कीमत 100
डॉलर के अन्दर रखी जाती है तो यह Device
सभी लोगो के हाथों में देखने को मिल सकता है।
Jio 5G क्या है?
दोस्तों अब हम बात करेगें
Jio
5G क्या है? तो
दोस्तो India
के अन्दर आत्मनिर्भर भारत की बात चल रही थी फिर Jio ने
जैसे ही इन सबका Announce किया | Goggle और इसके 5G
Technology भी India के अन्दर बहुत जल्द देखने को मिलने वाली
है। इसके पहले Hawaii नाम की company
जो कि chine’s
है। ये जो company है इसने कहा था कि हम 5G
technology के साथ पुरे दुनिया में राज करने वाले हैं। लेकिन नहीं कर सके।
दोस्तों हमें यह लग रहा
थां 5G
या 5G
कब आयेगा लेकिन जो Reliance jio company
है न वह पहने से तैयार है यह 5G लाने को। Jio
की खास बात यह है कि Jio ने खुद की technology
बनाई है। जिसके साथ ही वह 5G India में launch
कर सकती है और तो और jio company एक affordable
5G phone पर काम कर रहीं है और इसमें इसका साथ Google
दे रहा है। Google ने 4.5 billion dollars invest
किया है Jio
के अन्दर जिससे ये अपना खुद का 5G Smartphone
बना सके।
दोस्तों Jio
ने 5G service
लाता है तो आपका 4G का experience
कैसा रहा और 5G आता है तो क्या आप 5G
service को Use करना चाहेगें या नहीं comment
कर जरूर बताईएं।
0 टिप्पणियाँ